कवर्धा – खरीफ 2025 के लिए कबीरधाम जिले में रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति, उचित मूल्य पर वितरण और अनियमितताओं पर सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने निरीक्षण दल का गठन किया है।
उर्वरक आपूर्ति की निगरानी के लिए गठित दल
जिले में खाद वितरण प्रक्रिया पर सख़्ती से नजर रखने हेतु नोडल अधिकारी व विकासखंडवार सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं:
-
नोडल अधिकारी:
🔹 श्री अखिलेश दत्त दुबे – सहायक संचालक कृषि
📞 संपर्क: +91 8871003543 -
निरीक्षण अधिकारी:
🔹 श्री सारांश शर्मा – जिला निरीक्षक
📞 +91 9424298903 -
विकासखंड स्तर पर अधिकारी:
-
कवर्धा: एन.के.एस. नरविरया 📞 +91 9893419847, श्री एस.के. अहिरवार 📞 +91 9981847347
-
बोड़ला: व्ही. के. यादव 📞 +91 8319154833, श्री पंकज दिल्लीवार 📞 +91 9926245304
-
सहसपुर लोहारा: आर.सी. भवेल 📞 +91 9407319412
-
पंडरिया: नरेंद्र चंद्राकर 📞 +91 8827086040
-
कड़े निर्देश और त्वरित कार्रवाई
सभी अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि—
-
यदि किसी भी उर्वरक विक्रय केंद्र पर कालाबाजारी, अधिक मूल्य वसूली, या अनियमितता की सूचना मिलती है,
तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत लाइसेंस निलंबन या रद्दीकरण सहित सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसानों से अपील: वैकल्पिक उर्वरकों का उठाव करें
किसानों को सलाह दी जाती है कि खरीफ फसलों के लिए निम्नलिखित उर्वरकों का समय पर उठाव करें:
-
डीएपी (DAP)
-
एसएसपी (SSP) – वैकल्पिक
-
यूरिया, एमओपी (MOP), एनपीके (NPK)
यदि कहीं भी अनियमितता दिखे तो तुरंत निरीक्षण दल से संपर्क करें।
शिकायत कहाँ करें?
किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए ऊपर सूचीबद्ध अधिकारियों से सीधे संपर्क करें।