अब निजी स्कूलों में नहीं चलेंगी निजी प्रकाशकों की किताबें
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने एक कड़ा फैसला लेते हुए निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी निजी स्कूलों में केवल NCERT की किताबों से ही पढ़ाई कराई जाएगी।
CBSE और छत्तीसगढ़ बोर्ड स्कूलों के लिए सख्त निर्देश
-
CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल: केवल NCERT की किताबों से शिक्षण अनिवार्य।
-
छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल: केवल छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की पुस्तकें मान्य।
स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़ा सामान नहीं बेच सकेंगे प्राइवेट स्कूल
पिछले कुछ समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि निजी स्कूल अब यूनिफॉर्म से संबंधित जूते, मोज़े, बेल्ट, टाई आदि की बिक्री नहीं कर सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
महिला बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 अधिकारियों का तबादला…
शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता के लिए बड़ा कदम
यह कदम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद करेगा, बल्कि अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव को भी कम करेगा।