CG NEWS: नाबालिग से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार….

30
CG NEWS: नाबालिग से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार....

चारामा: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

चारामा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लंबे समय तक धमकी देकर नाबालिग का शोषण किया। पीड़िता के गर्भवती होने का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

15 जनवरी 2025 को पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसके माता-पिता ने उसे चारामा सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया। जांच के दौरान यह पता चला कि वह गर्भवती है। इस पर जब परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि सितंबर 2024 में अकलाडोंगरी निवासी तरूण मंडावी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
तरूण ने नाबालिग को धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

पीड़िता की लिखित शिकायत पर चारामा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। आरोपी तरूण मंडावी को 17 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here