मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी पुष्टि की है। धनंजय मुंडे के निजी सचिव प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर उनका इस्तीफा सौंपा, जिसे फडणवीस ने स्वीकार कर लिया और इसे राज्यपाल को भेज दिया गया।
सरपंच हत्याकांड में धनंजय मुंडे पर क्यों बढ़ा दबाव?
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। इस मामले की जांच कर रही SIT (विशेष जांच दल) ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है।
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर धनंजय मुंडे से इस्तीफा लेने की सलाह दी थी।
SIT जांच में क्या सामने आया?
📌 वाल्मीक कराड ने बीड जिले में एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
📌 सरपंच संतोष देशमुख ने जब इस जबरन वसूली का विरोध किया, तो कराड और उसके गुर्गों ने उनकी हत्या की साजिश रची।
📌 SIT ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज को अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया है।
मकोका के तहत हो चुकी है गिरफ्तारी
इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने वाल्मीक कराड और उसके 6 साथियों को मकोका (MCOCA – महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था। चार्जशीट में आरोपी नंबर दो सुदर्शन घुले को बताया गया है, जो 10 साल से ज्यादा समय से संगठित अपराध में शामिल है। उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
CG CD Scandal Case: भूपेश बघेल आज फिर रायपुर कोर्ट में होंगे पेश, CD कांड की सुनवाई तेज…
धनंजय मुंडे के इस्तीफे के क्या हैं राजनीतिक मायने?
➡️ महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल: इस्तीफे के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) की छवि प्रभावित हो सकती है।
➡️ महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष का दबाव: विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकते हैं।
➡️ भ्रष्टाचार और अपराध पर सवाल: क्या सरकार ऐसे मामलों में और सख्त कार्रवाई करेगी?