मकान की छत से बरसाए पत्थर, हाई टेंशन लाइन में गिरकर झुलसा
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक सिरफिरे युवक ने इलाके में आतंक मचा दिया। युवक चार मंजिला मकान की छत पर चढ़कर राहगीरों और वाहनों पर पत्थर फेंकने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई, तो उसने हाई टेंशन लाइन पर छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
पथराव से दहशत, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
➡️ घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट की है।
➡️ युवक अचानक चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और नीचे खड़े लोगों और गाड़ियों पर पत्थर बरसाने लगा।
➡️ कई वाहनों के शीशे टूट गए, और राहगीरों में हड़कंप मच गया।
➡️ स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने घेरा, फिर भी भागने की कोशिश
➡️ सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
➡️ पहले युवक को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना।
➡️ टीआई विजय यादव खुद मकान की चौथी मंजिल पर चढ़े और युवक को पकड़ने की कोशिश की।
➡️ पकड़े जाने से बचने के लिए युवक छत से कूद गया, लेकिन नीचे से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी।
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा
➡️ युवक सीधे हाई टेंशन लाइन में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
➡️ बिजली के झटके से वह नीचे सड़क पर गिर पड़ा।
➡️ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
➡️ युवक को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना से इलाके में सनसनी
➡️ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक था या नहीं।
➡️ फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।