जांजगीर-चांपा: ठड़गाबहरा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घर में घुसकर अधेड़ की बेरहमी से हत्या
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 54 वर्षीय दशरथ लाल बंजारे की सोते समय सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।
✅ घटना से जुड़ी प्रमुख बातें:
- मृतक की लहूलुहान लाश खाट पर पड़ी मिली।
- पुलिस को घटनास्थल से टंगिया और हथौड़ा बरामद हुआ, लेकिन असली हथियार की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी।
- फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है।
पत्नी ने क्या बताया?
मृतक की पत्नी के मुताबिक:
- रात में खाना खाने के बाद वह अपने दो नातियों के साथ दूसरे कमरे में सो गई थी।
- पति दशरथ लाल अलग कमरे में अकेले थे।
- किसी तरह की चीख या आहट नहीं सुनी।
- सुबह उठने पर पति को खून से लथपथ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आपसी रंजिश समेत अन्य संभावित कारणों पर जांच कर रही है।
✅ अब तक की पुलिस कार्रवाई:
- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पूछताछ जारी है।
- जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा।