समाधान शिविर में शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में मुंगेली कलेक्टर कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोरमी विकासखंड के दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
किन पटवारियों पर हुई कार्रवाई?
-
श्रीमती मनीषा टंडन – ग्राम कलमीडीह, हल्का क्रमांक 03
-
कृष्णा कुलमित्र – ग्राम धोबघट्टी, हल्का क्रमांक 14
इन दोनों पटवारियों पर किसानों से दुर्व्यवहार, कार्य के बदले पैसे लेने और मुख्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायतें ग्रामीणों ने समाधान शिविर में दर्ज करवाई थीं।
कलेक्टर की सख्त चेतावनी
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान है, और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: 3 पंचायत सचिव निलंबित…
नई जिम्मेदारियों का अस्थायी वितरण
🔸 श्रीमती सावित्री अंचल (हल्का क्रमांक 08) को ग्राम कलमीडीह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
🔸 चंद्रभान पात्रे (हल्का क्रमांक 15) को ग्राम धोबघट्टी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।