छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में जल्द होंगी नियुक्तियां, डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान…..

28
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में जल्द होंगी नियुक्तियां, डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान.....

संगठन विस्तार के तहत जल्द होंगे अहम फैसले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही इन नियुक्तियों पर अंतिम फैसला लेंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान

  • नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरे हो चुके हैं, अब भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा के बाद निगम-मंडलों में नियुक्तियां तय की जाएंगी।

  • जिला और मंडलों में भी कार्यसमिति का गठन जल्द किया जाएगा, जिससे संगठन को मजबूती मिले।

  • नियुक्तियां राजनीतिक समीकरण और संगठन विस्तार को ध्यान में रखते हुए की जाएंगी

अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, अपॉइंटमेंट समय बढ़ा…..

जल संकट को लेकर हाई-लेवल मीटिंग, सीएम ने दिए निर्देश

  • गर्मी बढ़ते ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जल संकट गहरा रहा है

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पेयजल आपूर्ति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

  • जल संसाधन, ऊर्जा एवं यांत्रिकी, और पंचायत विभाग को नए ट्यूबवेल और हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • तालाबों में जलभराव और निस्तारी के लिए भी विशेष योजना तैयार की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here