छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नवा रायपुर जंगल सफारी अब और भी रोमांचक हो गई है। यहां अब ज़ेब्रा, मीरकैट और माउस डियर का जोड़ा शामिल हो गया है। ये सभी गुजरात के मुकेश अंबानी के निजी जू से लाए गए हैं, जिससे जंगल सफारी की शोभा में चार चांद लग गए हैं।
सफेद भालू के बदले हुआ दुर्लभ आदान-प्रदान
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने इन विदेशी प्राणियों के लिए सफेद भालू का एक शावक गुजरात को सौंपा, जो मरवाही और चिरमिरी जंगल से बचाया गया था। इस अनोखी डील के तहत जंगल सफारी को ज़ेब्रा समेत कई विशेष प्राणी प्राप्त हुए हैं।
बेहद सतर्कता से हुआ ट्रांसपोर्ट
गुजरात से इन प्राणियों को पूरी सावधानी और निगरानी के साथ रायपुर लाया गया। इन्हें फिलहाल 21 दिन के क्वारंटीन में रखा गया है, ताकि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें खुले बाड़ों में छोड़ा जा सके।
एक दशक बाद पूरी हुई ज़ेब्रा लाने की कोशिश
नवा रायपुर सफारी प्रशासन बीते 10 वर्षों से ज़ेब्रा लाने का प्रयास कर रहा था। पहले योजना थी कि ज़ेब्रा को दक्षिण अफ्रीका से मंगवाया जाए, लेकिन 15 करोड़ रुपये का खर्च आने के कारण यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब अंबानी के जू से यह सपना साकार हुआ।
छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास: बनीं वीनस मिसेज इंडिया 2025 की फर्स्ट रनरअप…
अब और बढ़ेगा पर्यटन आकर्षण
सफेद शेर, बाघ और अन्य वन्य प्राणियों के साथ अब ज़ेब्रा, माउस डियर और मीरकैट जंगल सफारी का नया आकर्षण होंगे। इससे पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है, जो छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।