बागेश्वर धाम सरकार का बड़ा ऐलान: चर्च के सामने करेंगे कथा, धर्मांतरण पर दिया तीखा बयान, जाने क्या कहा….

27
बागेश्वर धाम सरकार का बड़ा ऐलान: चर्च के सामने करेंगे कथा, धर्मांतरण पर दिया तीखा बयान, जाने क्या कहा....

धीरेंद्र शास्त्री का धर्मांतरण पर प्रहार, बोले – “बस्तर और जशपुर सबसे बड़े निशाने पर”

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में सबसे ज्यादा खतरा बस्तर और जशपुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में है, जहां तेजी से धर्मांतरण हो रहा है।

जशपुर के चर्च के सामने होगी कथा, हिंदू राष्ट्र के लिए बना लिया प्लान

पं. शास्त्री ने कहा,

“जल्द ही जशपुर में कथा करेंगे, जहां एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है। उसी चर्च के सामने धर्मसभा करेंगे। भारत को हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। योजना तैयार है।”

उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम से संतों का कमंडल निकलेगा जो धर्म प्रचार और जागरूकता का कार्य करेगा।

छत्तीसगढ़ की भूमि को बताया पवित्र, की पदयात्रा की घोषणा

  • श्रीराम की ननिहाल मानी जाने वाली छत्तीसगढ़ की भूमि को ‘अद्भुत और पावन’ बताया

  • जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे

  • 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक विशाल पदयात्रा का आयोजन भी घोषित किया

CG शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई: दुर्ग-भिलाई में ACB-EOW का शिकंजा, शराब कारोबारी विजय भाटिया हिरासत में…

नक्सलियों को दी चेतावनी: “भारत को भारत रहने दो”

धीरेंद्र शास्त्री ने बस्तर के नक्सलवाद पर बोलते हुए कहा:

“बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान सराहनीय है। मैं CM साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं।
नक्सलियों से कहना चाहता हूं – भारत को भारत रहने दो, मुख्यधारा में आओ और हमारी परंपराओं के साथ चलो, ताकि विदेशी ताकतों से मिलकर देश को अखंड बना सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here