जांजगीर-चांपा में संविधान बचाओ रैली में गरजे भूपेश बघेल और दीपक बैज
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली के ज़रिए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सेना को बधाई देते हुए अमेरिका के इशारे पर युद्धविराम के फैसले को असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री देशद्रोह कर रहे हैं, क्योंकि ऑपरेशन की जानकारी पाकिस्तान को देने की बात कही जा रही है।
सेना की महिला अधिकारी पर टिप्पणी करने वालों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?
बघेल ने कहा, “मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सरकार का यह रवैया सेना का अपमान है।”
दीपक बैज बोले – इंदिरा गांधी होतीं तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते
PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होतीं तो पाकिस्तान के टुकड़े हो चुके होते। पहलगाम की घटना पर हमें हमारी सेना पर गर्व है, लेकिन देश जानना चाहता है कि युद्धविराम क्यों हुआ।”
भूपेश बघेल का दावा – ‘जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है’
बघेल ने कहा, “जातिगत जनगणना की मांग राहुल गांधी ने उठाई थी, जिसके सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। इसी तरह महिला आरक्षण बिल भी सोनिया गांधी की देन है, जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया।”
संविधान खतरे में, घर-घर जाकर करेंगे जागरूकता: कांग्रेस
बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। “महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को ₹1000 देकर मजदूरों के ₹28,000 रोक दिए गए। यह गरीबों के साथ धोखा है।”
CG Congress News: कांग्रेस में शहर जिला प्रभारी नियुक्त, आदेश जारी…
बाबा साहब के अपमान का आरोप
दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संसद भवन में अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा अब सबसे बड़ा आंदोलन है।
आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप
बैज ने कहा, “भाजपा आरक्षण प्रणाली को खत्म करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।”