रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में 14 जनवरी को मिली युवती की लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी हत्या कर दी।
ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा
14 जनवरी को टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कमल विहार सेक्टर-1 में 17-20 साल की एक युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की, जिसमें यह सामने आया कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी।
हत्या के विरोध में प्रदर्शन और राजनीतिक दबाव
इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता गया। कांग्रेस पार्टी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की माँग करते हुए पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा ने स्वयं मामले की निगरानी शुरू कर दी और आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने साइबर टीम और टिकरापारा थाना पुलिस की मदद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जाँच में मृतका की पहचान सरस्वती नगर, कोटा निवासी के रूप में हुई। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवती अक्सर बिना बताए घर से गायब हो जाती थी और घटना वाले दिन रेलवे स्टेशन के पास देखी गई थी।
आरोपी का कबूलनामा: हत्या की ये थी वजह
पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा से आरोपी बृजेश ओझा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह रायपुर में किराए पर चारपहिया वाहन बुकिंग का काम करता था और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर चाय का ठेला लगाती थी।
▶ 13 जनवरी की रात उसने रेलवे स्टेशन पर पहले से परिचित युवती को कार में बैठाया और टिकरापारा ले गया। वहाँ उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
▶ आरोपी को डर था कि युवती उसकी पत्नी को सब कुछ बता देगी, जिससे उसका राज खुल सकता था।
▶ डर के चलते आरोपी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को कमल विहार के सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने जब्त किए सबूत
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त वाहन (CG/04/QA/0932), बाइक (CG/04/PA/5164) और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ IPC की सख्त धाराओं के तहत टिकरापारा थाना में कार्रवाई की जा रही है।
#RaipurMurderCase, #BlindMurderMystery, #CrimeNewsChhattisgarh, #SSPRevealsTruth, #JusticeForVictim