छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी, जिससे कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर स्थित शिवनाथ पुल के पास हुआ।
हादसे की सुबह: पुल के पास कार अनियंत्रित होकर नदी में समाई
यह दुर्घटना सोमवार सुबह लगभग 8 बजे हुई।
मृतक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर (गौरीघाट) का निवासी था और बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ था।
घटना के वक्त वह अपनी कार से हाईवे से गुजर रहा था, तभी शिवनाथ पुल के पास उसकी कार अचानक बेकाबू होकर सीधे नदी में गिर गई।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, क्रेन से कार निकाली गई बाहर
सूचना मिलते ही सिमगा थाना और बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
क्रेन की सहायता से कार को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।