क्लिनिकल पैथोलॉजी रूम में फैली आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में शनिवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी यूनिट में लगी।
दमकलकर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अस्पताल में धुआं फैलना शुरू हुआ, वहां मौजूद स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई की बदौलत आग को समय रहते बुझा लिया गया और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक, सीनियर डॉक्टर और मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
CG BREAKING: दुर्ग के जयंती नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार…
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और अस्पताल प्रबंधन ने अग्निकांड के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम को निर्देश दिए हैं। राहत की बात ये रही कि आग की चपेट में कोई मरीज नहीं आया।