कांकेर। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के सेमरापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जीजा ने साले की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, सेमरापारा स्थित एपी मोटर्स गैरेज में भोपाल, मध्यप्रदेश के जागेश्वर कुमार और उसका साला संजय साथ में काम करते थे। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे दोनों ने जमकर शराब पी। नशे की हालत में उनके बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में जागेश्वर ने डंडे से संजय पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण संजय की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को सौंपा गया शव
घटना के बाद भोपाल से मृतक संजय के परिजन पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी जागेश्वर कुमार को पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से पकड़ लिया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।