आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बेटियों के लिए सुनहरा अवसर
रायपुर। बदलते समय में जहां आधुनिकता तेज रफ्तार से बढ़ रही है, वहीं पारिवारिक और सामाजिक जीवन कौशल पीछे छूटते जा रहे हैं। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल इंडिया का पहला फिनिशिंग स्कूल ‘Vigor and Verve’ अब 14 जून से अपने नए सत्र की शुरुआत कर रहा है।
21 दिनों का स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम – बेटियों को बनाएगा आत्मनिर्भर और प्रैक्टिकल
इस विशेष 21 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं को वातानुकूलित आवास और पोषक भोजन के साथ होम मैनेजमेंट की विशेष कलाएं सिखाई जाएंगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवतियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और व्यवहारिक रूप से दक्ष बनाना है।
क्या सिखाया जाएगा इस फिनिशिंग स्कूल में?
-
पाक कला (कुकिंग)
-
कार ड्राइविंग
-
नृत्य (डांस) और आर्ट एंड क्राफ्ट
-
रंगोली कला – अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट प्रमोद साहू द्वारा विशेष सत्र
-
सामाजिक एवं व्यावहारिक शिष्टाचार
-
आत्मविश्वास निर्माण और व्यक्तित्व विकास
-
समय प्रबंधन, अनुशासन एवं वित्तीय प्रबंधन
-
स्वयं को संवारने की कला
फिनिशिंग स्कूल की अपील – बेटियों को दें यह सशक्त शुरुआत
‘Vigor and Verve’ फिनिशिंग स्कूल ने सभी माता-पिता से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को एक उज्जवल भविष्य, आत्मनिर्भरता और बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ें।