बिलासपुर के जोंधरा गांव की घटना
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक 25 वर्षीय युवक जय पटेल की लाश पेड़ से लटकी मिली। यह दर्दनाक घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में सामने आई है, जहां देसी शराब दुकान के पीछे बबूल के पेड़ पर शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
नारियल की रस्सी से फांसी लगाकर दी जान
जय पटेल के गले में नारियल की रस्सी से बना फंदा था। यह घटना रविवार दोपहर क़रीब 3 बजे सामने आई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पचपेड़ी थाने की टीम मौके पर पहुँची और शव को बरामद किया।
परिवार छोड़कर अलग रह रहा था मृतक
पुलिस जांच में सामने आया है कि जय पटेल अपने मूल गांव सोनसरी को कुछ साल पहले छोड़ चुका था। वह जोंधरा गांव में ही शराब दुकान के पास रहकर दैनिक मजदूरी करता था और वहीं अपना जीवन यापन कर रहा था।
सुसाइड के कारणों पर अब भी सस्पेंस
पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और न ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मांग – हो गहन जांच
स्थानीय लोगों ने इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की मांग की है, ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके और अगर कोई दबाव या शोषण की स्थिति थी तो उसका भी खुलासा हो सके।