महिला ने डॉक्टर को दिखाया अस्पताल खोलने का सपना, फिर प्लानिंग के नाम पर उड़ाए लाखों
रायपुर/ राजधानी रायपुर में AIIMS के एक डॉक्टर के साथ हाई-टेक फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने पहले मैट्रिमोनियल साइट के जरिए डॉक्टर से दोस्ती की और फिर उसे शादी और अस्पताल खोलने का सपना दिखाकर करीब 46 लाख रुपये की ठगी कर ली।
मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई बात, व्हाट्सएप कॉल से बढ़ी नजदीकियां
एम्स रायपुर में पदस्थ डॉक्टर राहुल कुमार रोहित ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पहचान डॉ. राधिका मुखर्जी नाम की महिला से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी।
बातचीत व्हाट्सएप कॉल्स और मैसेजेस के ज़रिए आगे बढ़ी और फिर दोनों के बीच शादी की योजना पर चर्चा शुरू हो गई।
ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट का झांसा, फिर 17 बार ट्रांजैक्शन कराए
महिला ने डॉक्टर को बताया कि वह भविष्य में अहमदाबाद में मिलकर एक अस्पताल खोलना चाहती है, और इसके लिए पैसे इन्वेस्ट करने होंगे।
उसने डॉक्टर को एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट – Plus500 Global CS के बारे में बताया और उसमें पैसा लगाने का दबाव बनाया।
शुरुआत में डॉक्टर ने इनकार किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव के चलते उन्होंने पहले 30 लाख का बैंक लोन लिया और फिर 16 लाख रुपए और इकट्ठा कर 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच कुल 17 ट्रांजैक्शन किए।
1 करोड़ दिखाया मुनाफा, लेकिन पैसा निकालने पर सब कुछ हुआ साफ
ट्रेडिंग साइट पर इन्वेस्टमेंट के बाद वहां 1 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब डॉक्टर रोहित ने उसे निकालने की कोशिश की, तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया।
इसके बाद उन्होंने महिला से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।
आमानाका थाने में FIR, पुलिस ने शुरू की जांच
ठगी का एहसास होते ही डॉक्टर ने रायपुर के आमानाका थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट रहें
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि मैट्रिमोनियल साइट्स पर अजनबियों पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है।
साइबर ठग आजकल पर्सनल रिलेशनशिप और इमोशनल ब्लैकमेल के जरिए लोगों को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं।