Janjgir-Champa News | छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ जांजगीर-चांपा जिले के धाराशिव गांव में शनिवार रात मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ी कि तलवार, धारदार हथियार, क्रिकेट बैट और स्टंप तक चलाए गए। दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गालियों से शुरू हुआ विवाद, कुछ ही देर में टूटी मर्यादा
रात करीब 7:30 बजे अभिषेक गोस्वामी और दिनेश राठौर उर्फ राजा के बीच फोन पर गाली-गलौज को लेकर बहस हुई। अभिषेक के परिजन और ससुराल पक्ष ने समझाइश के लिए दिनेश के घर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वहां हाथापाई शुरू हो गई।
तलवार से सिर पर वार, बैट और स्टंप से पिटाई
ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन कुछ देर बाद अभिषेक अपने साथियों के साथ दोबारा दिनेश के घर पहुंचा, और फिर भिड़ंत हो गई।
इस बार चंद्रशेखर नामक युवक ने तलवारनुमा हथियार से दिनेश के सिर पर हमला किया, वहीं अन्य ने क्रिकेट बैट और स्टंप से बेरहमी से पीटा। जवाबी हमले में अभिषेक गोस्वामी के गले पर भी गंभीर वार किया गया।
पुलिस महकमा अलर्ट, गांव में छावनी जैसी स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय खुद मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी पामगढ़ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किए 4 केस, 6 आरोपी गिरफ्तार
दोनों पक्षों के विरुद्ध चार अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक पक्ष से चार आरोपी और दूसरे से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस गश्त जारी है।