CG BREAKING: मालगाड़ी की चपेट में आई अज्ञात महिला, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश – पहचान में जुटी पुलिस…

25
CG BREAKING: मालगाड़ी की चपेट में आई अज्ञात महिला, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश – पहचान में जुटी पुलिस...

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर में दर्दनाक हादसा

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर के ग्राम कौशलपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। 56 नंबर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया।

दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है। महिला की उम्र लगभग 23 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह साप्ताहिक बाजार की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू हुई जांच

रामानुजनगर थाना पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब तक नहीं हो सकी पहचान, ग्रामीणों से अपील

अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने स्थानीय नागरिकों से महिला की पहचान करने में सहयोग की अपील की है। कोई भी व्यक्ति जो महिला को पहचानता हो, वह रामानुजनगर थाना में संपर्क कर सकता है।

CG BREAKING: रहस्यमयी मौत! एक ही फंदे पर लटके मिले युवक और युवती के शव, गांव में सनसनी – पुलिस कर रही गहराई से जांच…

हादसे से गांव में मातम, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। साथ ही रेलवे ओवरब्रिज और पटरियों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here