रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ी घोषणा की है कि राज्य सरकार आगामी फरवरी के पहले पखवाड़े में किसानों को उनके धान बोनस का भुगतान करेगी। इस घोषणा से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
फरवरी के पहले पखवाड़े में मिलेगा भुगतान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कैबिनेट ने किसानों को उनकी उपज के भुगतान की बची हुई अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लिया है। किसानों को यह रकम 15 फरवरी तक उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आचार संहिता से पहले तय हुआ था निर्णय
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि यह निर्णय आचार संहिता लागू होने से पहले लिया गया था, सरकार को किसानों को भुगतान करने में कोई बाधा नहीं आएगी। 3100 रुपये में धान खरीदने के वादे के तहत सरकार अब 2300 रुपये की अंतर राशि का भुगतान किसानों को करेगी।
भाजपा की आगामी चुनावों में जीत का दावा
विजय शर्मा ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि “हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे का आधार हैं।” साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के बारे में भी बात की। शर्मा ने बताया कि अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं और जनजातीय क्षेत्रों में 51% सड़कें भाजपा ने दी हैं।