Baloda Bazaar – बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता 14 वर्षीय किशोर निरंजन घृतलहरे का शव महानदी के किनारे डोंगरीडीह में मिला है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
2 दिन से था लापता, परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
मृतक के परिजनों ने 2 दिन पहले ही लवन थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अचानक नदी किनारे शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
लव ट्रायंगल में कंप्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से हत्या, आरोपी हिरासत में, जाने पूरी वारदात का सच….
इलाके में दहशत, जल्द होगी सच्चाई उजागर
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।