भिलाई। छत्तीसगढ़ में CBI की जांच फिर से तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के भिलाई स्थित निवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। इससे पहले, 26 मार्च को CBI ने भूपेश बघेल के आवास समेत 33 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें आशीष वर्मा का निवास भी शामिल था।
सील किए गए घर को खोलते ही शुरू हुई जांच
26 मार्च को जब CBI की टीम भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पहुंची थी, तब वे घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके चलते टीम ने उनके घर को सील कर दिया था। अब आशीष वर्मा की अपील पर उनके घर को खोला गया, और CBI ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी।
26 मार्च को किन जगहों पर हुई थी छापेमारी?
CBI ने रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। जांच के दायरे में कई प्रमुख अधिकारी, राजनेता और पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
-
राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा
-
पूर्व OSD आशीष वर्मा
-
पूर्व IAS अनिल टुटेजा
-
IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख
-
एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, संजय ध्रुव
-
पूर्व OSD मनीष बंछोर
-
KPS ग्रुप के प्रशांत त्रिपाठी
छत्तीसगढ़: 3 पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस जारी! जानिए पूरा मामला….
CBI की छापेमारी से जुड़े मुख्य बिंदु
✔ भिलाई में आशीष वर्मा के घर फिर से CBI की जांच शुरू
✔ 26 मार्च को 33 से अधिक ठिकानों पर CBI की बड़ी कार्रवाई
✔ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, OSD आशीष वर्मा समेत कई बड़े नाम जांच के घेरे में
✔ CBI ने घर को सील करने के बाद अब जांच फिर से शुरू की
✔ रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी