CG BREAKING: खेत में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, पोते-बहू के सामने की वारदात…

20
CG BREAKING: खेत में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, पोते-बहू के सामने की वारदात...

खेत में काम करते समय हमला, घटनास्थल पर ही मौत

लोरमी। मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के पेंड्रीतालाब गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत में काम कर रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोनिया साहू की एक अज्ञात युवक ने कुदाली से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह भयावह वारदात महिला के नाती और बहू के सामने हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

खेत में घुसकर किया जानलेवा हमला

मूलतः मनोहरपुर गांव की रहने वाली सोनिया साहू अपने नाती बहू के साथ खेत में काम कर रही थी। तभी एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और अचानक बुजुर्ग महिला के हाथों से कुदाली छीनकर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

चश्मदीद बहू और पोते ने देखी पूरी वारदात

नाती बहू की आंखों के सामने हुई इस निर्मम हत्या से वे सदमे में हैं। उन्होंने घटना के तुरंत बाद गांव के अन्य लोगों को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम किया।

अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों के बयान के आधार पर हमलावर तक पहुंचने की कोशिश जारी है।

CG BREAKING: भिलाई में हड़कंप! दिनदहाड़े छात्र नेता का अपहरण, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर भागा युवक, फिर….

क्षेत्र में फैली सनसनी, ग्रामीण डरे-सहमे

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here