CG BREAKING: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी आज, EOW बढ़ा सकती है रिमांड….

27
CG BREAKING: पूर्व मंत्री कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी आज, EOW बढ़ा सकती है रिमांड....

EOW की कस्टडी में चल रहे हैं कवासी लखमा, आज कोर्ट में पेशी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज 7 अप्रैल को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने पिछले 5 दिनों से लगातार पूछताछ की है और आज फिर से कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था लखमा, 7 अप्रैल तक रिमांड पर

EOW ने लखमा को जेल से निकालने के लिए प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई थी।
2 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 7 अप्रैल तक EOW की रिमांड मंजूर की थी।

गौरतलब है कि कवासी लखमा 16 जनवरी 2025 से जेल में हैं।

“मैं गरीब आदमी हूं, सरकार मुझे परेशान कर रही है” – लखमा का बयान

कोर्ट में पेशी के दौरान कवासी लखमा ने मीडिया से कहा:

“मैं बस्तर की आवाज उठाता हूं, इसलिए सरकार मुझे टारगेट कर रही है। मैं निर्दोष हूं, गरीब आदमी हूं।”

ED का आरोप – लखमा सिंडिकेट के ‘किंगपिन’ थे, हर महीने मिलते थे 2 करोड़

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि कवासी लखमा शराब सिंडिकेट के मुख्य सदस्य थे।
उनके निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था।

  • हर महीने 2 करोड़ रुपए की कमाई का आरोप

  • तीन साल में 72 करोड़ रुपए की अवैध कमाई

  • बेटे हरीश कवासी के घर और सुकमा कांग्रेस भवन के निर्माण में इस्तेमाल की गई घोटाले की राशि

2161 करोड़ का घोटाला, पूर्व सीएम तक जांच की आंच

ED ने 10 मार्च को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके करीबियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सुबह 7 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 6 बजे तक चली।
करीब 20 अफसरों की टीम और CRPF ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला: EOW एक्शन में, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई…..

ED का निष्कर्ष – लखमा को थी सब जानकारी, फिर भी नहीं की कोई कार्रवाई

  • FL-10 लाइसेंस प्रणाली लाने में लखमा की भूमिका

  • शराब नीति में बदलाव कर सिंडिकेट को फायदा

  • सरकारी खजाने को भारी नुकसान, जनता की गाढ़ी कमाई गई जेबों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here