रायगढ़ (छत्तीसगढ़): रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल के पास एक दंपत्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पति द्वारा पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने का शक जताया जा रहा है, हालांकि मामले की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।
जंगल में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम घरघोड़ी की है। मृतकों की पहचान दीपक यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है। पुलिस को संदेह है कि दीपक ने पहले गला घोंटकर पत्नी की हत्या की, और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और ग्रामीणों से भी जानकारी ली जा रही है।
हत्या या आत्महत्या – अभी संशय बरकरार
हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान हत्या के बाद आत्महत्या का है, लेकिन अब तक घटना की सटीक वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
CG Accident News: बाइक और हार्वेस्टर की जबरदस्त भिड़ंत, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत…
गांव में फैली दहशत, ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे
घटना की खबर जैसे ही इलाके में फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस लोगों से पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।