CG BREAKING: महिला की दर्दनाक हत्या से दहला इलाका, मकान के अंदर मिला खून से सना शव, जाने क्या हैं पूरा मामला…

12
CG BREAKING: महिला की दर्दनाक हत्या से दहला इलाका, मकान के अंदर मिला खून से सना शव, जाने क्या हैं पूरा मामला…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चौहानपारा में हत्या की वारदात, मकान मालकिन और भतीजा आरोपी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)। जिले के चौहानपारा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान के अंदर 31 वर्षीय महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान प्रमिला अजय के रूप में हुई है, जो अन्डोला गांव, थाना कोसीर की रहने वाली थी।

मकान के अंदर मिला शव, शरीर पर चोट के गहरे निशान

महिला का शव मकान मालकिन सरिता गोन्डे (45 वर्ष) के घर से बरामद किया गया। शव पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई।

पुलिस जांच में तेजी, एक गिरफ्तार, एक फरार

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के आधार पर सरिता गोन्डे और उसके भतीजे अमित कुर्रे (32 वर्ष) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
🔹 सरिता गोन्डे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 वहीं, अमित कुर्रे फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

CG Crime: प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख आगबबूला हुआ प्रेमी, ब्लेड से किया जानलेवा हमला…

प्रमिला अजय वहां क्यों आई थी? हत्या की वजह क्या?

पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रमिला अजय सरिता गोन्डे के घर क्यों आई थी और किन हालातों में उसकी हत्या की गई। केस को अति संवेदनशील मानते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है – चाहे वो रंजिश हो, निजी संबंध या कोई अन्य साजिश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here