रायगढ़। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव जेल कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क पर पड़ा मिला, जिसके पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
ओवरब्रिज से कूदकर दी जान या हादसा? पुलिस जांच में जुटी
✔ घटना सोमवार तड़के करीब 3:45 बजे की है
✔ युवक की उम्र 35-40 वर्ष के बीच बताई जा रही है
✔ पहचान अभी तक नहीं हो पाई, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने ओवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या की। हालांकि, पुलिस एक्सीडेंट के एंगल से भी जांच कर रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिली जानकारी
🔹 रात में गश्त कर रही पुलिस टीम को हादसे की सूचना मिली
🔹 जूटमिल एसआई गिरधारी साव ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
🔹 आसपास के लोगों से पूछताछ जारी, शव की पहचान की जा रही
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: ग्रामीणों का बहिष्कार, देर रात हंगामा, पुलिस-प्रशासन से तीखी बहस…
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।