बलरामपुर (छत्तीसगढ़): जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। इस मामले में पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति ने दी थी झूठी सूचना
17 फरवरी को बलरामपुर के जवाहरनगर निवासी संजय अगरिया (29) ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी दीपा अगरिया (28) अचानक बेहोश होकर गिर गई थी। जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
चूंकि मामला नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का था, इसलिए पुलिस ने एसडीओपी की निगरानी में जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने पति संजय अगरिया से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
शराब पीने से रोकने पर हुई हत्या
पूछताछ में संजय ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और दोनों के कोई संतान नहीं थी। दीपा अक्सर उसे शराब पीने से मना करती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 17 फरवरी को भी शराब पीने की बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर संजय ने दीपा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सास ने भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
हत्या के बाद सास राजकुमारी अगरिया ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठे साक्ष्य गढ़े। पुलिस ने जांच के बाद पति और सास दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बलरामपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
CG: युवक की फांसी से मौत! इलाके में फैली सनसनी, आत्महत्या के पीछे की वजह चौकाने वाली….
आरोपियों को जेल भेजा गया
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।