चरित्र पर शक बना मौत की वजह, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की अत्यधिक शराब और एसिड (फिनायल) पिलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बंद कमरे से उठती बदबू ने खोला राज, दो दिन पुरानी लाश मिली
घटना की जानकारी 13 फरवरी 2025 को मिली, जब तोमन लाल निषाद ने पुरानी बस्ती थाना पुलिस को सूचना दी कि ब्लॉक नंबर 12, मकान नंबर 32 के बाहर से दरवाजा बंद है और अंदर से तेज बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर एक महिला की सड़ी-गली लाश पड़ी थी।
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुला हत्या का राज
पुलिस ने शव को एम्स रायपुर भिजवाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट और राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि महिला को जबरन अत्यधिक शराब और एसिड फिनायल पिलाया गया था। बाद में गला घोंटकर हत्या की गई।
गवाहों और सबूतों ने किया आरोपी को बेनकाब
जांच के दौरान गवाहों के बयानों में सामने आया कि मृतिका गीता यादव और आरोपी रमेश गुप्ता के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों बीएसयूपी कॉलोनी में एक साथ रहते थे। 12 फरवरी को दोनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद चरित्र को लेकर झगड़ा हुआ। इसी के चलते रमेश ने हत्या की साजिश रची।
बस स्टैंड से आरोपी गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म
30 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रमेश गुप्ता भाटा गांव बस स्टैंड पर देखा गया है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में रमेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।