CG- अवैध शराब सेवन और चखना सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार….

23
CG- अवैध शराब सेवन और चखना सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार....

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस का विशेष अभियान

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अवैध शराब सेवन और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने 31 मार्च 2025 को “ऑपरेशन विश्वास” के तहत बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो ढाबों, होटलों और ठेलों पर अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित कर रहे थे

कहां-कहां हुई कार्रवाई?

🔹 ढाबों, होटलों और ठेलों पर अवैध शराब सेवन की सुविधा दी जा रही थी
🔹 शराब भट्टियों के पास लोगों को बैठाकर शराब पीने की सुविधा दी जा रही थी
🔹 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई

गिरफ्तार हुए ये 16 आरोपी

पुलिस ने अवैध शराब सेवन और चखना सेंटर चलाने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल हैं:

✔️ राजेश देवांगन
✔️ लोमेश साहू
✔️ दौलत साहू
✔️ गंगा कश्यप
✔️ प्रकाश ध्रुव
✔️ राजेश साहू
✔️ सीता वर्मा
✔️ सोहन साहू
✔️ श्याम पैकरा
✔️ जितेंद्र पुरेना
✔️ हरिकिशन पांडे
✔️ साजिद खान
✔️ शत्रुघ्न कुमार टंडन
✔️ डोमन प्रसाद पांडे
✔️ भगवती सोनवानी
✔️ रेशम कुर्रे

ये सभी बलौदाबाजार-भाटापारा और रायपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं।

UPI नियमों में बड़ा बदलाव: Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट….

पुलिस का सख्त एक्शन: जारी रहेगा अभियान

🔸 पुलिस ने आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
🔸 शराब सेवन, जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती जारी रहेगी
🔸 पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here