जगदलपुर, बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खेलते समय तीन मासूम बच्चों ने जहरीले जंगली फल का सेवन कर लिया। फल खाते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं।
खड़कघाट में खेलते समय हुई घटना
यह हादसा खड़कघाट इलाके में हुआ, जहां पास की झाड़ियों में खेल रहे तीन बच्चे:
-
6 वर्षीय जॉन
-
5 वर्षीय जीवन
-
6 वर्षीय अल्फा
ने एक अज्ञात फल तोड़कर खा लिया। कुछ ही देर बाद बच्चों को घबराहट, उल्टियां और कमजोरी महसूस होने लगी।
परिजनों ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल
जब परिजनों ने बच्चों की हालत बिगड़ती देखी, तो पूछताछ पर बच्चों ने फल खाने की बात बताई। इसके बाद तीनों को तत्काल मेकाज अस्पताल लाया गया।
‘रानीजाड़ा’ बीज निकला जहरीला
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि बच्चों ने ‘रानीजाड़ा’ (Ranijada) नामक जहरीले बीज का सेवन किया था।
-
समय रहते इलाज मिलने से बच्चों की हालत अब स्थिर है
-
डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है
CG Crime News: थाने में मचाया बवाल, पालतू कुत्ते से पुलिसकर्मी को कटवाया – 5 आरोपी गिरफ्तार…
अभिभावकों के लिए चेतावनी
इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को अकेले जंगली क्षेत्रों में खेलने देना जोखिम भरा हो सकता है।
-
जंगली पौधों व फलों को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी है
-
प्राकृतिक विषैले बीज जानलेवा हो सकते हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए