CG News: रेलवे भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक ही युवक ने चार बार दिए एग्जाम अलग-अलग नामों से, जॉइनिंग के वक्त खुला राज…

26
CG News: Big fraud in railway recruitment, same youth gave exam four times under different names, secret revealed at the time of joining...

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तकनीशियन पद की परीक्षा के लिए राजेश कुमार उर्फ अविनाश यादव ने शुभम कुमार, सुमीत कुमार और अवनीश कुमार जैसे नामों से आवेदन किया था। जब वह सुमीत कुमार के नाम पर वेरिफिकेशन के लिए पहुंचा, तो बायोमैट्रिक मिसमैच से फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

एक ही व्यक्ति, चार नाम, अलग-अलग परीक्षा तारीखें

रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा 20, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों में हुई थी। आरोपी ने इन चारों में भाग लिया और हर बार अलग नाम व फोटो से ऑनलाइन आवेदन किया। बायोमैट्रिक और परीक्षा केंद्र की तस्वीरों के मिलान के बाद स्पष्ट हो गया कि सभी में एक ही व्यक्ति शामिल था

रेलवे बोर्ड की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने नियमों को दरकिनार कर एक ही पद के लिए बार-बार आवेदन कर धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की।

प्रेम प्रसंग या अपहरण? मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को भगाने का आरोप, पुलिस कह रही- बालिग है लड़की, थाने में हंगामा…

गिरफ्तारी और आगे की जांच

तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज के आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here