CG पंचायत चुनाव परिणाम 2025: 8 पंचों की किस्मत पर्ची से तय, बराबरी पर लॉटरी से हुआ फैसला, देखे पूरी लिस्ट….

17
CG पंचायत चुनाव परिणाम 2025: 8 पंचों की किस्मत पर्ची से तय, बराबरी पर लॉटरी से हुआ फैसला, देखे पूरी लिस्ट....

CG पंचायत चुनाव परिणाम 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए पंचायत चुनाव में अनोखी स्थिति देखने को मिली। 8 ग्राम पंचायतों में पंच पद के चुनाव में प्रत्याशियों को समान मत मिले, जिसके बाद लॉटरी प्रक्रिया के जरिए विजेता का चयन किया गया। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में पर्ची निकाली गई और विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।

8 पंचायतों में टाई, लॉटरी से घोषित हुए विजेता

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में रायगढ़ और पुसौर अनुविभाग के विभिन्न पंचायतों में मतदान हुआ था। इसमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव कराए गए। मतगणना के बाद रायगढ़ अनुविभाग के खैरपुर, धनागर, तिलगा, बालमगोड़ा, अड़बहाल, पंझर, लोईंग और टारपाली पंचायतों में पंच पद के प्रत्याशियों को समान वोट मिले। ऐसे में नियमानुसार लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई और पारदर्शी तरीके से विजेता पंचों की घोषणा की गई।

लॉटरी प्रक्रिया कैसे हुई?

तहसील कार्यालय के सभागार में हुई इस प्रक्रिया में दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाकर पारदर्शी बॉक्स में डाली गई। फिर सार्वजनिक रूप से एक पर्ची निकाली गई और उसी प्रत्याशी को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया।

किन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत?

लॉटरी प्रक्रिया में निम्नलिखित प्रत्याशियों की जीत हुई:

ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक विजयी प्रत्याशी
खैरपुर 15 पुष्पलता रूपेंद्र साहू
धनागर 5 सुखसागर सारथी
तिलगा 13 रेशमा सारथी
बालमगोड़ा 5 फूलकुंवर महंत
अड़बहाल 5 जयलाल राठिया
पंझर 2 सरस्वती चौहान
लोईंग 7 सोनकुमारी पटेल
टारपाली 7 जज्ञों टोप्पो

छत्तीसगढ़ में मतदान पेटी लूटने की कोशिश, कर्मचारियों से मारपीट – 107 पर FIR, जाने क्या है पूरा मामला….

तहसीलदार ने दी जानकारी

रायगढ़ तहसीलदार शिव डनसेना ने बताया कि 8 ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए टाई हो गया था, जिसके बाद नियमानुसार लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here