Jashpur Breaking: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में मृतक की पत्नी ही हत्यारिन निकली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की शराब और चोरी की आदत से थी परेशान
घटना 16 मार्च 2025 की है, जब जशपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा कोरंजा में 52 वर्षीय बीरबल मिंज की हत्या कर दी गई। मृतक का बेटा स्वदीप मिंज (25 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता का शव गांव के सेमरन टोप्पो के आंगन में पड़ा मिला।
🔹 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव से मौत की पुष्टि हुई, जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई।
🔹 जांच में सामने आया कि बीरबल मिंज शराब पीने का आदी था और घर का धान बेचकर नशे की लत पूरी करता था।
🔹 हत्या से पहले भी बीरबल और उसकी पत्नी सुसैना मिंज के बीच झगड़ा हुआ था।
गुस्से में पत्नी ने कर दी हत्या
🔸 घटना की रात बीरबल नशे में धुत्त होकर गांव के एक व्यक्ति के घर पड़ा था।
🔸 गुस्साई सुसैना मिंज (50 वर्ष) ने पास पड़ी लकड़ी के डंडे से सिर और हाथ पर हमला कर दिया।
🔸 वारदात को अंजाम देने के बाद वह चुपचाप घर लौट आई।
पुलिस ने तत्परता से सुलझाया मामला
🔹 पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सुसैना ने जुर्म कबूल कर लिया।
🔹 हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया।
🔹 आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
🔸 एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।