CG- बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

27
CG- बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस....

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम करेठा में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान तुलसा बाई सोनकर के रूप में हुई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है।

घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला

मिली जानकारी के अनुसार, तुलसा बाई सोनकर (85) की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था। घटना के दिन, शुक्रवार की रात, उनके परिजन किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे, जिसके कारण वह घर में अकेली थीं।

कैसे लगी आग?

परिजनों के अनुसार, तुलसा बाई अपनी तबीयत ठीक करने के लिए शरीर पर सरसों तेल और मिट्टी तेल का मिश्रण लगाती थीं। आशंका जताई जा रही है कि रात में चूल्हे के पास बैठे रहने के दौरान आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह झुलस गईं।

सुबह जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने तुलसा बाई को जली हुई हालत में पाया। शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जो आग से प्रभावित न हुआ हो।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही रुद्री थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दो बड़े सड़क हादसे, 21 लोग घायल, घायलों में ज्यादातर महिलाएं….

क्या हो सकते हैं संभावित कारण?

पुलिस फिलहाल आत्मदाह, हादसा या किसी अन्य कारण की आशंका को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
🔹 क्या आग चूल्हे से लगी?
🔹 कहीं यह आत्मदाह का मामला तो नहीं?
🔹 कोई साजिश तो नहीं?

जांच पूरी होने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here