कोरबा जिले के लेमरू क्षेत्र में घरेलू विवाद ने लिया खतरनाक मोड़
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पति द्वारा पोर्न वीडियो जैसी अप्राकृतिक सेक्स की मांग और चरित्र पर शक जताने से तंग आ चुकी पत्नी ने खुद को बचाते हुए क्रोध में आकर सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी जान ले ली।
पति करता था अश्लील मांग और मारपीट
ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में रहने वाले 40 वर्षीय जयप्रकाश तिर्की की शादीशुदा जिंदगी तनावपूर्ण चल रही थी। पुलिस के अनुसार, जयप्रकाश इंटरनेट पर पोर्न फिल्में देखकर पत्नी से वैसा ही व्यवहार करने की मांग करता था। जब पत्नी अमासो बाई इसका विरोध करती, तो वह मारपीट पर उतर आता।
पत्थर से कुचल कर दी जान
घटना के दिन विवाद इतना बढ़ गया कि जयप्रकाश ने गला दबा कर पत्नी को मारने की कोशिश की। खुद को बचाते हुए अमासो बाई ने उसे धक्का दिया जिससे वह गिर गया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने पास ही रखे पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पत्नी गिरफ्तार
पुलिस को शव संदिग्ध अवस्था में मिला था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पूछताछ के दौरान पत्नी अमासो बाई बार-बार बयान बदलती रही, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, अपराध धारा 103(1) BNS के तहत जांच जारी
पुलिस ने हत्या का मामला धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया है और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।