CG – प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, परिवारों में पसरा मातम….

20
CG - प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, परिवारों में पसरा मातम....

दो दिन से लापता थे प्रेमी-प्रेमिका, रविवार को पेड़ से लटके मिले शव

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बीते गुरुवार से लापता थे, और रविवार सुबह घाघी नदी के किनारे एक पेड़ से लटके शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अमर सिंह (24) और युवती चंपा बाई (21) ग्राम पंचायत सरईटोला के घुटरा गांव के निवासी थे। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। लापता होने के बाद परिजनों को लगा कि वे कहीं भाग गए होंगे, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली

CG – परिवार छोड़कर दूसरे गांव में रह रहे युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव….

जंगल में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

रविवार सुबह बालागांव के ग्रामीणों ने जंगल में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों शवों की पहचान की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि जाति भेदभाव या परिवारिक दबाव के कारण दोनों ने यह कदम उठाया हो सकता है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है

दो परिवारों में मातम, गांव में शोक का माहौल

इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर गहरी शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here