कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले के उरगा-सरगबुंदिया रेलवे ट्रैक के पास सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेश्वर कुमार पटेल के रूप में हुई है, जो करमंदी गांव का निवासी था और निजी प्लांट में पिछले तीन सालों से काम कर रहा था।
काम पर जाते समय लिया आत्मघाती कदम
सुबह 8 बजे राजेश्वर रोज़ की तरह मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए निकला, लेकिन इस बार वह अपने दोस्त के साथ नहीं, अकेले ही घर से निकला था। कुछ समय बाद मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रैक पर एक युवक को देखकर ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण ट्रेन नहीं रुक सकी।
जेब में मिले पहचान पत्र से हुई पुष्टि
उरगा थाना पुलिस और रेलवे आरपीएफ को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान जेब में मिले पहचान पत्र के माध्यम से की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर लिया है।
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था राजेश्वर
परिवार के अनुसार, राजेश्वर के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। घर में उसकी बुजुर्ग मां और एक छोटा भाई है। वह घर का मुख्य सहारा था। उसकी अचानक मौत से परिवार सदमे में है।
क्यों उठाया आत्मघाती कदम? जांच जारी
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है कि आखिर राजेश्वर ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। व्यक्तिगत, मानसिक या आर्थिक कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।