रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने 10 नगर निगमों में जीत दर्ज कर मेयर पद पर कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी। रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को 36,365 वोटों से हराया। वहीं, राजनांदगांव में मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को मात दी।
नगर निगम चुनाव में बीजेपी का परचम
- रायगढ़ – जीववर्धन चौहान (27,000 वोटों से विजयी)
- चिरमिरी – रामनरेश राय (6,000 वोटों से विजयी)
- धमतरी – जगदीश रामू रोहरा (34,085 वोटों से विजयी)
- राजनांदगांव – मधुसूदन यादव (विजयी)
- अंबिकापुर – मंजूषा भगत (11,063 वोटों से विजयी)
- जगदलपुर – संजय पांडेय (विजयी)
- कोरबा – संजू देवी राजपूत (45,000 वोटों से आगे)
- बिलासपुर – पूजा विधानी (62,000 वोटों से आगे)
- दुर्ग – अलका बाघमार (15,000 वोटों से आगे)
- रायपुर – मीनल चौबे (1,38,418 वोटों से आगे)
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पीछे ये 5 बड़े कारण
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व पर जनता का भरोसा
- सुशासन और ठोस फैसलों से जनता को मिला विश्वास
- सरकार और संगठन के बेहतर तालमेल का असर
- बीजेपी ने स्थानीय निकायों में मजबूत प्रत्याशी उतारे
- कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और रणनीतिक कमजोरियों का फायदा
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बीजेपी की शानदार जीत के बाद डिप्टी सीएम साव ने लोरमी में कार्यकर्ताओं संग डांस किया, वहीं रायपुर में राजेश मूणत कार्यकर्ताओं के साथ झूमते नजर आए।