विधानसभा परिसर में गूंजे प्रभु श्रीराम के भजन, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा जनसैलाब
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा का वातावरण गुरुवार की रात पूरी तरह राममय हो गया, जब सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सुमधुर आवाज में प्रभु श्रीराम को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” की सांस्कृतिक संध्या में हुआ।
मैथिली ठाकुर ने दी भक्तिरस से भरपूर प्रस्तुतियां
लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जब “श्रीराम को देखकर जगत जननी नंदनी…”, “मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे…”, और “मेरे राम की कृपा से सब काम हो रहा है…” जैसे भजनों को अपने स्वर में सजाया, तो सभा में उपस्थित सभी लोग भक्ति में सराबोर हो उठे। उनके भावपूर्ण गायन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
मुख्य मंच से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
राज्य के प्रमुख नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में राज्यपाल रमेन डेका, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सहित कई सांसदों और विधायकों की उपस्थिति रही। सभी ने इस सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया और मैथिली ठाकुर के गायन की सराहना की।
सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बना विधानसभा परिसर
रजत जयंती के इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर न केवल राजनीतिक विमर्श का केंद्र, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावनाओं से भी ओतप्रोत नजर आया।