रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। सुबह 9 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद 9:30 बजे से EVM वोटों की काउंटिंग शुरू की जाएगी। 11 फरवरी को हुए मतदान में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायतों में वोट डाले गए थे। बसना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध विजयी हो चुके हैं।
महापौर और पार्षदों के नतीजे दोपहर तक होंगे घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक चुनावी नतीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सबसे पहले महापौर पद के विजेता के नाम की घोषणा होगी, इसके बाद पार्षदों के नतीजे जारी किए जाएंगे।
मतदान प्रतिशत और मतदाताओं की संख्या
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस निकाय चुनाव में कुल 44,75,703 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे राज्य में औसत मतदान 72.48% दर्ज किया गया, जो पिछले निकाय चुनावों की तुलना में काफी अच्छा माना जा रहा है।
मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा, गैजेट्स पर पाबंदी
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, मतगणना स्थल पर किसी भी एजेंट या व्यक्ति को मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।