पेट्रोल-डीजल मद में हुई अनियमितता पर कलेक्टर का बड़ा कदम, सहायक ग्रेड-2 निलंबित…

40
पेट्रोल-डीजल मद में हुई अनियमितता पर कलेक्टरका बड़ा कदम, सहायक ग्रेड-2 विजेन्द्र कुमार ध्रुव निलंबित...

रायपुर- गरियाबंद जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कलेक्टर बी.एस. उइके ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 विजेन्द्र कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या है मामला?

स्वास्थ्य विभाग के पेट्रोल-डीजल मद में लगभग ₹25 लाख की अनियमितता की शिकायत मिलने पर विभागीय जांच कराई गई।
जांच में पाया गया कि विजेन्द्र कुमार ध्रुव ने अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से भुगतान स्वीकृत कराया।

जांच में क्या सामने आया?

  • अनियमितता की पुष्टि हुई

  • ध्रुव ने दायित्वों का उल्लंघन करते हुए वित्तीय भुगतान स्वीकृत किया।

  • कलेक्टर ने इसे गंभीर वित्तीय लापरवाही और शासकीय सेवा के प्रति निष्ठा में कमी माना।

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर तीन सीईओ को नोटिस, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई…

कलेक्टर की कार्रवाई:

कलेक्टर श्री उइके ने नियमों के तहत निलंबन आदेश जारी किया।
निलंबन अवधि के दौरान विजेन्द्र कुमार ध्रुव का मुख्यालय अब सीएचसी छुरा में रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here