बिलासपुर जिले के सीपत से कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसकी वजह से FIR दर्ज कर ली गई है।
पहलगाम हमले के बाद चला था ऑपरेशन सिंदूर
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस सैन्य कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है, लेकिन अरुण तिवारी की पोस्ट ने इस माहौल में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।
FIR दर्ज, IPC की धाराओं में कार्रवाई शुरू
बिलासपुर सिविल लाइन थाने में दर्ज FIR के अनुसार, अरुण तिवारी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 352 के तहत मामला दर्ज हुआ है। डिजिटल सबूतों की जांच और विवादित फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट जुटाए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता बोले – सेना और पीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं
शिकायतकर्ता रंजीत यादव, जो छात्र राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हैं, ने बताया कि वह भारतीय सेना और पीएम मोदी के लिए गहरा सम्मान रखते हैं। सोशल मीडिया पर की गई इस घृणास्पद टिप्पणी ने उनकी भावनाएं आहत कीं, इसलिए उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
सोशल मीडिया से उठेगा राजनीतिक भूचाल?
इस विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर #ArrestArunTiwari जैसे ट्रेंड शुरू कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।