बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जबरदस्ती ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर उसने बेल्ट से बेरहमी से पीटा। महिला ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
धर्म परिवर्तन को लेकर पति का बढ़ा दबाव
पीड़िता ने बताया कि वह दलित समाज से ताल्लुक रखती हैं और साल 2016 में उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति ने ईसाई धर्म अपना लिया और पहले कहा कि उसे इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अब वह महिला और उनके बच्चों पर भी धर्म बदलने का दबाव डाल रहा है।
विरोध करने पर बेल्ट से बेरहमी से पीटा
महिला का कहना है कि वह चर्च जाने और प्रार्थना करने लगी थी, लेकिन धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई। इस पर पति ने मारपीट शुरू कर दी। हाल ही में उसने बेल्ट से बेरहमी से पीटा, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
परिवार पर टूटा संकट, बच्चों को भी खतरा
महिला ने बताया कि पति के इस दबाव से उनका पूरा परिवार तबाह हो गया है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिन्हें लेकर वह बेहद परेशान हैं। पति का व्यवहार लगातार हिंसक होता जा रहा है।
हाथापाई के बाद चाकूबाजी: दो भाइयों ने युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित की हालत बेहद गंभीर….
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
पीड़िता ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।