डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती: 22 मई को होगी कौशल परीक्षा, जाने पूरी डिटेल…

25
डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती: 22 मई को होगी कौशल परीक्षा, जाने पूरी डिटेल...

गरियाबंद। जिला प्रशासन द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त दो पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आ गई है। लिखित परीक्षा के परिणामों और दावा-आपत्ति के निवारण के बाद, अब कौशल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

20 अभ्यर्थियों को मिला कौशल परीक्षा का मौका

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार कुल 20 अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षा के लिए किया गया है। यह परीक्षा 22 मई 2025 (गुरुवार) को पूर्वान्ह 12 बजे से गरियाबंद स्थित लाईवलीहुड कॉलेज, देवभोग रोड में आयोजित की जाएगी।

वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारी, डाक से नहीं भेजा जाएगा सूचना पत्र

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि कौशल परीक्षा की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय गरियाबंद के सूचना पटल और आधिकारिक वेबसाइट https://gariaband.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को कोई भी सूचना डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी। इसलिए उन्हें सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करें, ताकि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण से वंचित न हो जाएं।

Admission Fair 2025: राजधानी में लगेगा शिक्षा का महाकुंभ, मिलेगा करियर बनाने का सुनहरा मौका…

प्रशासन की अपील: समय पर पहुंचे, आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से परीक्षा स्थल पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र, प्रवेश पत्र आदि) साथ लाने की अपील की है। कौशल परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here