बजट सत्र के चौथे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा: छत्तीसगढ़ में करोड़ों की गाड़ियां धूल फांक रही, कांग्रेस विधायक ने सरकार से मांगा जवाब….

20
बजट सत्र के चौथे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा: छत्तीसगढ़ में करोड़ों की गाड़ियां धूल फांक रही, कांग्रेस विधायक ने सरकार से मांगा जवाब....

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें डायल 112 के लिए खरीदी गई गाड़ियों के उपयोग न होने का मामला भी उठा। कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने सरकार से पूछा कि 32.91 करोड़ की लागत से खरीदी गई 374 बोलेरो गाड़ियां अब तक बेकार क्यों पड़ी हैं?

🔹 करोड़ों की गाड़ियां क्यों धूल खा रही हैं?

✔️ गृह विभाग ने डायल 112 आपातकालीन सेवा के लिए 374 बोलेरो गाड़ियां खरीदी थीं
✔️ इस योजना के तहत 12 जून 2023 को टेंडर जारी किया गया था।
✔️ बावजूद इसके, गाड़ियां पिछले 14 महीने से 3री वाहिनी में खड़ी हैं
✔️ अभी तक योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं हो सका है, और कंपनी चयन प्रक्रिया लंबित है

🔹 विधायक इंद्र साव ने उठाए सवाल

➡️ क्या गृह विभाग ने 400 करोड़ खर्च कर 400 बोलेरो खरीदी थी?
➡️ अगर हां, तो क्या इनके संचालन के लिए कोई टेंडर जारी किया गया?
➡️ अभी इन गाड़ियों की वर्तमान स्थिति क्या है और वे कहां खड़ी हैं?

🔹 सरकार की सफाई

➡️ गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 374 बोलेरो गाड़ियों पर 32.91 करोड़ खर्च किए गए
➡️ 12 जून 2023 को दूसरे चरण के लिए टेंडर जारी किया गया था
➡️ सभी गाड़ियां अभी 3री वाहिनी में सुरक्षित रखी गई हैं और कंपनी चयन प्रक्रिया जारी है

CG Board Exam 2025: 12वीं और 10वीं के छात्रों के लिए अहम जानकारी, नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम, जाने इन दिशा-निर्देशो के बारे में…..

🔹 क्या सरकार की सुस्ती गाड़ियों को कबाड़ बना देगी?

➡️ सरकार अभी तक डेढ़ साल से कंपनी चयन नहीं कर पाई है।
➡️ ऐसे में गाड़ियां धूल फांक रही हैं और जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा
➡️ अब सवाल यह है कि क्या सरकार जल्द कोई ठोस कदम उठाएगी या ये करोड़ों की गाड़ियां बेकार हो जाएंगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here