RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, तीन कर्मचारी बर्खास्त
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में फर्जी नियुक्ति का बड़ा मामला सामने आया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर कार्यालय में नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती किए गए तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर हुई, जिसने इस गड़बड़ी को उजागर किया।
नियमों को दरकिनार कर हुई थी नियुक्ति, 10 साल से मिल रहा था वेतन
जानकारी के मुताबिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर इसहाक खान, मनोज गुप्ता, और भृत्य अजय देवांगन को नियमों की अनदेखी करते हुए नियुक्त किया गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले 10 वर्षों से इन्हें नियमित रूप से वेतन भी दिया जा रहा था।
CG Income Tax Transfer: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किए तबादला आदेश…