रायगढ़: शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती से शादी का झांसा देकर छह साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी मनोज साहू (24) को पुलिस ने पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ प्रेम संबंध?
तहसील धरमजयगढ़ की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2023 में चक्रधरनगर स्थित एक पार्क में उसकी मुलाकात मनोज साहू से हुई। मनोज ने दोस्ती बढ़ाई और फोन नंबर लेकर बातचीत शुरू की। इसके बाद प्रेम संबंध बन गए। नवंबर 2023 में मनोज ने चक्रधरनगर में किराए का मकान लिया और पीड़िता के साथ रहने लगा।
शादी से मुकरा आरोपी
लंबे समय तक शारीरिक संबंध के बाद जब युवती ने नवंबर 2024 में शादी के लिए कोर्ट में आवेदन करने की बात की, तो मनोज ने शादी से साफ इनकार कर दिया। उसने युवती के साथ गाली-गलौच की। पीड़िता ने मनोज के माता-पिता से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मदद से इनकार कर दिया।
पुलिस की तेज कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने मामला दर्ज किया। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता का बयान लिया और मेडिकल जांच कराई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तैनात किए। सूचना मिलने पर आरोपी को पामगढ़ के चण्डीपारा से हिरासत में लिया गया और रायगढ़ लाया गया।
न्याय की दिशा में कदम
पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को कानून के शिकंजे में लाकर पीड़िता को न्याय दिलाने का प्रयास किया है। मामले में निरीक्षक प्रशांत राव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।