चौहान टाउन में कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच
भिलाई (छत्तीसगढ़)। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के चौहान टाउन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक फंदे पर लटका हुआ मृत मिला। मृतक की पहचान विकास धनी के रूप में हुई है, जो सूर्या मॉल स्थित एक जिम में कर्मचारी था।
लिव-इन रिलेशन में रह रहा था, प्रेमिका के चले जाने से था दुखी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास पिछले कुछ महीनों से एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। एक महीने पहले उसकी प्रेमिका किसी कारणवश अपने मायके लौट गई, जिसके बाद विकास अकेला रहने लगा था और गहरे अवसाद में चला गया था।
आखिरी बार पिता से रात 11:30 बजे हुई थी बात
परिजनों ने बताया कि विकास से रोज़ फोन पर बातचीत होती थी। लेकिन 27 मई को जब लगातार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो वे परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे।
कमरे में पहुंचने पर देखा गया कि विकास का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है।
पुलिस ने नहीं किया सुसाइड नोट बरामद, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। हालांकि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि प्रेमिका से अलगाव के चलते विकास ने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस द्वारा मोबाइल फोन डेटा, कॉल रिकॉर्ड और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।